Monday, March 7, 2011

मेरा यार...

आज सूरज की किरणों ने पूछा, बोलो मुझसे क्या चाहते हो?
मैंने बोला बस आज कहीं तुम छुप जाओ,
मेरे यार को घर तो आने दो |

आज फूलों की बगिया ने पूछा, बोलो मुझसे क्या चाहते हो?
मैंने बोला बस आज तुम मुरझा जाओ,
मेरे यार की खुशबू आने दो |

आज सागर की लहरों ने पूछा, बोलो मुझसे क्या चाहते हो?
मैंने बोला बस आज लहरों को समेट  लो,
मेरे यार के निशाँ छूट जाने दो |

आज रंग बिरंगी तितलियों  ने पूछा ,  बोलो मुझसे क्या चाहते हो?
मैंने बोला बस आज तुम बेरंग हो जाओ,
मेरे यार के रंग घुल जाने दो |

आज चाँद की चांदनी ने पूछा. बोलो मुझसे क्या चाहते हो?
मैंने बोला बस आज तुम कहीं न जाओ,
मेरे यार का दीदार हो जाने दो |

आज पूछा उस खुदा की खुदाई ने, बोलो मुझसे क्या चाहते हो?
मैंने बोला बस आज की रात रुक जाओ,
मेरे यार की तस्वीर दिल में समाने दो |


4 comments:

Charchit said...

like it ... like it ...like it ...

Chhavi Negi said...

thanks!

Anonymous said...

I like people whose mind think with the proper linkage of heart........nice

manojnanda said...

I like people whose mind think with the proper linkage of heart........nice

Life in the time of Corona - Corona Series (Part 1)

Turned off the TV, a little disturbed, after watching "Nosedive", an episode in Black Mirror.  What if this becomes a way of real...